With Aman Akshar Bollywood Lyricist and Famous Poet.
आपके मन में उठ रहे लेखन से जुड़े सभी सवालों के जवाब लेकर आपके लिए आया है स्कूल ऑफ़ राइटिंग। यहां होंगे गीत और कविता लेखन के साथ साथ उनके प्रेजेंटेशन और मंचन से जुड़ी बारीकियों पर भारतीय सिनेमा जगत के युवा गीतकार और कवि अमन अक्षर के व्याख्यान।
स्कूल ऑफ़ राइटिंग किन लोगों के लिए है।
जो मन के उद्गारों को कागज़ कलम पर उकेरना चाहते हैं।
जो लेखन पठन में रुचि रखते हैं।
जो खुद को एक कवि या गीतकार के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं।
जो अपने अन्दर पल रहे कलमकार को एक मौका देना चाहते हैं।